गढ़वा, जून 7 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में आम और बरगद के पौधे का पौधारोपण किया गया। झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एंप्लॉई फेडरेशन जिला ईकाई गढ़वा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने जिले के तमाम शिक्षकों और कर्मचारियों से पुरानी पेंशन के नाम पर एक पौधा लगाने का अनुरोध किया था। उसी परिप्रेक्ष्य में राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय भवनाथपुर के समस्त शिक्षक वृंद ने सामूहिक रूप से पौधारोपण किया। उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रामु कुमार ने कहा कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर हमें अपने आसपास के प्राकृतिक संसाधनों के महत्व को समझने और उनकी रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए। पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण न केवल हमारे लिए, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी आ...