रामगढ़, मई 3 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के मौजा भुइंया सगातू, ब्रम्हन सगातू व रोला क्षेत्र में प्राकृतिक संसाधनों का बेतहासा दोहन हो रहा है। अवैध खनन के कारण स्थानीय ग्रामीणों की जिंदगी संकट में पड़ गई है। इसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने शनिवार को विधायक ममता देवी से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि मौजा भुइंया सगातू व ब्रम्हन सगातू की प्लॉट नंबर 537, 532, 535, 418 में कुल रकबा 6.67 एकड़ व मौजा रोला के खाता नंबर 13, 16, 26 की प्लॉट नंबर 619, 633, 634, 638, 616 में कुल 6.95 एकड़ जमीन पर धड़ल्ले से अवैध रूप से उत्खनन किया जा रहा है। इससे न केवल सरकारी रॉयल्टी की चोरी हो रही है, बल्कि हैवी व्लास्टिंग से ग्रामीणों के घरों में दरारें पड़ रही हैं। वहीं वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है। स्थानीय वन्यजीवों के साथ वन संपदा का बेतहास...