एटा, जुलाई 31 -- श्री रोहनलाल चतुर्वेदी सर्वोदय इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। सम्मान समारोह में जनपद की दो प्रतिभा पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत, संजीव यादव को दिल्ली में बाबा आमटे मेमोरियल अवार्ड, अर्थ गार्जियन अवार्ड मिलने पर सम्मानित किया गया है। समारोह में प्रधानाचार्य ज्ञानेन्द्र रावत, संजीव यादव, विजय मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की। कालेज प्रधानाचार्य दोनों सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया। ज्ञानेंद्र रावत ने कहा कि पर्यावरण का हमारे जीवन से अटूट संबंध है। स्वच्छ पर्यावरण के बिना जीवन की कल्पना ही बेमानी है। संजीव यादव ने छात्राओं को खेलों के माध्यम से शीर्ष पर पहुंचने की दिशा में हर संभव सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया। शिक्षक अनुपम द्विवेदी ने छात्र छा...