अमरोहा, जून 16 -- 11वें अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह के शुभारंभ पर तिगरीधाम गंगा के किनारे योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन, जिला गंगा समिति व आयुष विभाग के संयुक्त संयोजन में डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन, इंडियन योग एसोसिएशन व पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय तिगरी के सहयोग से सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि विधानसभा धनौरा के विधायक राजीव तरारा ने सहभागिता की। डीएम निधि गुप्ता वत्स, सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्रा, प्रभागीय वनाधिकारी एसपी सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व, एडीएम न्यायिक, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान नीतीश भारद्वाज ने योग प्रोटोकॉल के अनुसार सामूहिक योगाभ्यास कराया गया। प्रतिभागियों ने मां गंगा के पावन तट प...