लखीमपुरखीरी, अगस्त 2 -- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत फसल पद्धति (नेचुरल फार्मिंग) से तैयार की जा रही धान की फसल का निरीक्षण उपकृषि निदेशक गिरीश चन्द ने किया। नेचुरल फार्मिंग को किसान को धान का बीज विभाग की ओर से दिया गया था। इसमें रासायनिक खाद व कीटनाशकों का प्रयोग नहीं किया जाएगा। उपकृषि निदेशक गिरीश चन्द ने बताया कि मोहम्मदी के ग्राम बहादुरपुर के किसान रियातुल्ला पुत्र मशीतुल्ला ने बताया कि जायद में उन्हें 40 किलोग्राम ढैंचा बीज कृषि विभाग से मिला था। खेत में ढैंचा का बीज बोने के बाद करीब 35-40 दिन की ढैंचा फसल को खेत में काटकर डाल दिया गया। इसके बाद खेत में पानी भर दिया। इससे ढैंचा फसल के अवशेष सड़ गए। इसके बाद विभाग से निशुल्क मिले 30 किलोग्राम धान बीज से तैयार धान की नर्सरी की रोपाई की गई। उपकृषि निदेशक ने बताया कि प्रावि...