गिरडीह, मार्च 3 -- बगोदर, प्रतिनिधि। धार्मिक और पर्यटन स्थल के रुप में शुमार प्राकृतिक धाम हनुमानगढ़ी खटैया-पत्थलडीहा में मनाए जाने वाले वार्षिक रामनवमी पूजनोत्सव को मनाने को लेकर रविवार को कमेटी की विस्तारित बैठक हुई। बैठक में रामनवमी पूजनोत्सव मनाने के साथ इस परिसर में अर्धनिर्मित शिव मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया। रामनवमी के मौके पर नौ दिवसीय रामकथा सह प्रवचन करने का निर्णय लिया गया। यूपी के झांसी निवासी प्रवचन कर्ता साध्वी ज्योति और साध्वी मानस मंजरी के द्वारा रामकथा और प्रवचन किया जाएगा। 30 मार्च को कलश स्थापना के साथ अनुष्ठान शुरू होगा और 6 अप्रैल को इसका समापन होगा। पूजनोत्सव की तैयारी को लेकर पूजा कमेटी का भी गठन किया गया। इसके लिए महेन्द्र राउत को अध्यक्ष, धनेश्वर महतो व महादेव साव को उपाध्यक्ष, दिनेश महतो क...