सोनभद्र, जुलाई 4 -- म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दुद्धी तहसील के ग्राम पंचायत झारो कला में स्थित आस्था और प्राकृतिक धरोहर के रूप में स्थित शिव पहाड़ी को बचाने के लिए ग्राम प्रधान को अपनो से ही लोहा लेना पड़ रहा है। झारोकला में स्थित 12 बीघा भूमि वाले डेढ़ सौ फीट ऊंची पहाड़ी को भी पट्टा कर दिया गया है। ग्राम प्रधान ने राजस्व विभाग से भी न्याय की गुहार लगाई है। दुद्धी ब्लाक के झारोकला ग्राम प्रधान बबीता देवी ने आरोप लगाया कि साल 2007 में तत्कालीन ग्राम प्रधान और राजस्व कर्मियों ने 12 बीघा में फैले डेढ़ सौ पीट से ज्यादा ऊंची पहाड़ी में से 7 बीघा भूमि का पट्टा कर दिया गया, जबकि जिन्हें पट्टा मिला है उनके पास पहले से प्रर्याप्त जमीन है और पिछड़ी जाति के है। प्रधान का कहना है कि यह कोई जमीन नहीं है जिस पर खेती कर जीविका अर्जित की जाए। यह शुद्ध रूप से ...