शाहजहांपुर, अप्रैल 22 -- भैंसी नदी पुनर्जीवन अभियान द्वितीय चरण में होने वाली पदयात्रा की पुवायां विकासखंड क्षेत्र की योजना बैठक सोमवार को ब्लॉक सभागार में संपन्न हुई। बैठक संबोधित करते हुए लोक भारती के राष्ट्रीय सह सचिव नीरज सिंह ने कहा कि प्राकृतिक धरोहरों के संरक्षण में समाज की बड़ी भूमिका है। उक्त पदयात्रा के माध्यम से नदी क्षेत्र के ग्रामवासियों से इस विषय पर संवाद होगा। यात्रा 26 अप्रैल को पुवायां विकासखंड में प्रवेश करेगी और 28 अप्रैल को पन्नघाट पर समापन होगा। बैठक में विहिप प्रांत उपाध्यक्ष राजीव सिंह, जिलाध्यक्ष केके गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश राजपूत, पूर्व मंडल अध्यक्ष विपिन शुक्ल, लोक भारती सह संयोजक लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, बाबा रुद्रदेवानंद , प्रमोद सिंह, उदयराज चौहान, अरविंद मिश्रा सहित भैंसी अभियान से जुड़े अनेक कार्यकर्...