मुरादाबाद, मार्च 3 -- वन्य जीवों को गर्मी से राहत देने के लिए टीम टाइगर सेवन समिति की ओर से वाटर होल तैयार किया जा रहा है। बिजनौर स्थित अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में समिति द्वारा अभियान चलाकर सूखे पड़े तालाब की 5 दिन के अंदर 5 फुट गहरी खोदाई कर दी है। वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय निदेशक मुरादाबाद मंडल रमेश चंद्र ने सोमवार को वाटर होल का जायजा लिया। समिति ने प्राकृतिक तालाब को दोबारा से जीवित करने के कार्य की प्रशंसा की। टीम के अध्यक्ष एआर रहमान ने बताया वन्य जीवों के लिए गर्मी का मौसम बेहद मुश्किल भरा होता है। इसे देखते हुए जंगल में वाटर होल तैयार किया जा रहा है। इससे वन्य पशुओं को पानी के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस दौरान अजमेर सिंह, सुखबीर सिंह, रघुवीर सिंह, जोगेंद्र सिंह, नवजीत सिंह, हरविंदर सिंह, गुरजिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, मंगल स...