मधुबनी, मई 22 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। नगर भवन मधुबनी में जिला स्तरीय शारदीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को हुआ। इस जिला स्तरीय कर्मशाला में कृषि, उद्यान, पशुपालन, गव्य पालन, कृषि यांत्रिकीकरण सहित अन्य योजनाओं पर विस्तार से किसानों को जानकारी दी गई। कर्मशाला का उदघाटन डीएम अरविंद कुमार वर्मा, निदेशक बिहार स्टेट सीड एंड ऑर्गेनिक सर्टिफिकेशन सनत जयपुरियार, जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी, जिला गव्य पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, पशुपालन पदाधिकारी डॉ. राजेश आदि ने दीप जलाकर किया। डीएओ ललन कुमार चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए तमाम विभागीय लक्ष्य और योजनाओं से संबंधित जानकारी किसानों को उपलब्ध कराई। साथ ही प्राकृतिक खेती में कलस्टर निर्माण, फार्मर रजिस्ट्रेशन आदि के बारे में अवगत कराया। डीएम अरविंद कुमार वर...