बेगुसराय, फरवरी 23 -- नावकोठी, निज संवाददाता। संत निरंकारी मिशन के प्रोजेक्ट अमृत का तृतीय चरण स्वच्छ जल, स्वच्छ मन की ओर एक सार्थक कदम है‌। संपूर्ण देश में यह कार्यक्रम एक साथ एक समय में प्रारंभ किया गया। इस कड़ी में नावकोठी के बूढ़ी गंडक नदी के काली मंदिर के आसपास के क्षेत्र की सफाई रविवार को की गयी। संत निरंकारी मिशन से जुड़े सैकड़ों महात्माओं ने सामूहिक रूप से कूड़े कचड़े की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जल है तो कल है। जल के बिना जग सूना है पर मानव अपने आलस्य, प्रमाद में आकर प्राकृतिक जलस्रोत नदी में कूड़ा कचरा डालकर प्रदूषित कर रहे हैं। कल-कारखाने के अपशिष्ट पदार्थों को इसमें प्रवाहित कर इसे प्रदूषित किया जा रहा है जिससे इसके अस्तित्व पर खतरा बढ़ रहा है। इसे प्रदूषित होने से बचाने की सामूहिक जिम्मेदारी है। यह कार्य...