हापुड़, जुलाई 8 -- 3 जुलाई से 6 जुलाई तक अवध शिल्प ग्राम में चले इस महोत्सव में रटौल आम को प्रथम स्थान मिला है। हापुड़ के बहादुरगढ़ से गया चौसा आम दूसरे स्थान पर रहा है। तीसरा स्थान भी रटौल आम ने हासिल किया। समापन समारोह में प्रदेश के उद्यान मंत्री ने रटौल आम उत्पादकों को सम्मानित कियां और किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। आम उत्पादन, निर्यात व प्रसंस्करण को प्रोत्साहित करने के लिए तीन दिवसीय उप्र आम महोत्सव-2025 का आयोजन चार जुलाई से 6 जुलाई तक किया गया। लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में होने वाले आयोजन में आम की प्रजातियों को लेकर मेरठ-सहारनपुर मंडल के सभी जिलों से किसान गए थे। हापुड़ के12 से अधिक प्रजातियां प्रदर्शित कराने के लिए हापुड़ के 12 से अधिक किसान गए थे। 7 जुलाई को महोत्सव का समापन कर दिया गया है। प्रा...