मुजफ्फरपुर, अगस्त 18 -- मुजफ्फरपुर। भारत विकास परिषद स्वामी विवेकानंद शाखा एवं कंचन सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा चलाए गए तीन दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा सेवा शिविर का समापन सोमवार को हो गया। यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद शाखा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एचएन भारद्वाज के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कंचन सेवा संस्थान के प्रमुख प्राकृतिक चिकित्सा उपचारक डॉ. छैल बिहारी शर्मा द्वारा शहर के प्रबुद्ध, समाजसेवियों तथा स्वामी विवेकानंद शाखा के सक्रिय सदस्यों को समाजसेवा में समर्पित योगदान के लिए सम्मानित किया गया। जिन्हें सम्मानित किया गया, उनमें रमेश केजरीवाल, संजय पंकज, प्रिंसु मोदी, नीरज कुमार, डॉ. एचएन भारद्वाज, सुधीर कुमार सिंह, अमरनाथ प्रसाद, डॉ. नवनीत शांडिल्य, डॉ. मुकुंद कुमार, संजय कुमार शर्मा, डॉ. अजीत कुमार गौड़, अखिलेश कुमार व अभय कुमार...