बहराइच, अप्रैल 29 -- रिसिया,संवाददाता। रिसिया के अग्रवाल अतिथि भवन पर छह दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। अग्रवाल सभा रिसिया और श्री श्याम सखी परिवार के संयोजन में आयोजित शिविर में लोगों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए गए। मुख्य अतिथि प. रवि शंकर गुरु भाई थे। कंचन सेवा संस्थान उदय पुर,राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा शिविर के जरिए सुबह से शाम तक प्राकृतिक विधि और जड़ी बूटियों से इलाज करेगी। हर्बल मिट्टी का उपयोग होगा। लेपन विधि से गैस कब्ज, घुटने का दर्द,घटिया बयार,कमर दर्द,मोटापा, डायबिटीज,नेत्र रोग, मूत्र की समस्या,हृदय रोग,अनिद्रा, त्वचा रोग जैसी दर्जनों बीमारियों का इलाज किया जाएगा। डॉ.छैल बिहारी शर्मा ने बताया कि इन छह दिनों के दौरान नियमित एक घंटा हर्बल औषधि का लेपन कर उपचार किया जाएगा। प्राकृतिक चिकित्सा का लाभ लेने के लिए पहले द...