वाराणसी, अप्रैल 29 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने कहा है कि प्राकृतिक चिकित्सा को वैकल्पिक की बजाय मुख्य पद्धति के रूप में अपनाया जाए। प्राकृतिक चिकित्सा विशुद्ध भारतीय परंपरा है। वह राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान पुणे तथा चिकित्सा विज्ञान संकाय के योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विभाग की ओर से शिक्षा संकाय के संगोष्ठी कक्ष में आयोजित दो दिवसीय रीओरिएंटेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा में भी हेल्थ वर्कर तैयार करें। हमारा समाज प्राकृतिक चिकित्सा को स्वीकार कर रहा है। यह पद्धति हमारे शरीर को वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करती हैं। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान की निदेशक प्रो. के. ...