मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- 8वें प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर लाला चतर सैन जैन प्राकृतिक चिकित्सालय अतिशय क्षेत्र वहलना में मंगलवार को कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर प्राकृतिक चिकित्सा के समर्थक महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए प्राकृतिक आहार विषय पर कार्यशाला भी हुई, जिसमें प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य कर रहे नेचुरोपैथ धीरेंद्र गुप्ता एवं ऋषभ गुप्ता को प्रवेंद्र दहिया व डॉ राजीव कुमार द्वारा स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज जड़ौदा के विद्यार्थियों को भ्रमण के दौरान प्राकृतिक चिकित्सा के विषय में विस्तृत जानकारी व शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...