गोपालगंज, मई 30 -- 'विकसित कृषि संकल्प यात्रा के दौरान वैज्ञानिकों ने किसानों को दी सलाह यात्रा का उद्देश्य है किसानों को आत्मनिर्भर और खेती को लाभकारी बनाना कुचायकोट। एक संवाददाता प्राकृतिक और आधुनिक तकनीकों को अपनाकर किसान बेहतर उत्पादन हासिल कर सकते हैं। यह बात शुक्रवार को सिपाया स्थित कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से 'विकसित कृषि संकल्प यात्रा के दौरान वैज्ञानिकों ने किसानों को संबोधित करते हुए कही। इस अभियान के तहत कृषि विज्ञान केंद्र की टीम ने तिवारी मटिहनिया, आमवा विजयपुर, श्यामपुर, बलुआ टोला, बखरी और बेलवा सहित कई गांवों में जाकर किसानों को उन्नत खेती की तकनीक और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। वैज्ञानिकों ने बताया कि प्राकृतिक खेती, जैविक खाद और जलवायु अनुकूल खेती से न सिर्फ लागत में कमी आती है, बल्कि उत्पादन भी बेहतर होता है। वरिष्ठ व...