अंबेडकर नगर, मई 15 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नेशनल मिशन आन नेचुरल फार्मिंग के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केन्द्र पांती में शुरू हो गया है। प्राकृतिक खेती विषय पर आधारित प्रशिक्षण का शुभारम्भ उपकृषि निदेशक डॉ.अश्विनी कुमार सिंह एवं केवीके अध्यक्ष डॉ. रामजीत ने संयुक्त रूप से किया। उपकृषि निदेशक डॉ.अश्विनी कुमार सिंह कृषि सखियों को सम्बोधित करते कहा कि प्राकृतिक खेती यानि ऐसी खेती जिसमें बगैर रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग किए खेती करना है। उन्होंने कहा कि ऐसी खेती से उत्पादित होने वाले खाद्यान्य न केवल पौष्टिक होते हैं बल्कि वह स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभप्रद होते हैं। डॉ. रामजीत ने प्राकृतिक खेती के फायदे बताते हुए कहा कि रासायनिक मुक्त भोजन, मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार, पर्यावरण संरक्षण और किसानों की आय में वृद्धि करता है। यह खे...