मधुबनी, अक्टूबर 8 -- फुलपरास। प्रखंड क्षेत्र के अमौजा गांव में बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र, सुखेत के माध्यम से एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित प्रशिक्षण में प्राकृतिक खेती विषय पर बताया गया। इसमें डॉ राहुल सिंह राजपूत (विशेषज्ञ पौध संरक्षण) द्वारा 22 कृषक महिलाओं को प्राकृतिक खेती का महत्व एवं इसके लाभ तथा विभिन्न प्रकार के जैविक इनपुट जैसे जीवामृत, घन-जीवामृत एवम कीट-व्याधि प्रबंधन के लिए नीमस्त्र, ब्रह्मास्त्र आदि के निर्माण के लिए जानकारी प्रदान की है| इसके साथ ही साथ वर्मी कंपोस्टिंग निर्माण हेतु जलीय खरपतवार जलकुंभी के उपयोग के बारे में भी जानकारी बताई गई तथा वर्मी कंपोस्ट बेड में कंपोस्टिंग तकनीक का प्रदर्शन के माध्यम से विधि बताई गई| कार्यक्रम के समापन पर सभी महिलाओं द्वारा कंपोस्टिंग तकनीक को लघु स्त...