देवघर, नवम्बर 8 -- देवघर। कृषि विज्ञान केंद्र देवघर के प्रशिक्षण हॉल में जिला उद्यान कार्यालय देवघर के सौजन्य से कृषि विज्ञान केंद्र देवघर द्वारा राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन (एनएमएनएफ) अंतर्गत 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसका सफलता पूर्वक समापन शुक्रवार को हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्येश्य कृषि सखियों एवं समुदाय संसाधन व्यक्तियों को प्राकृतिक खेती के सिद्धांतों, तकनीकों व इसके व्यवहारिक पहलुओं की जानकारी प्रदान करना था। ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों में टिकाऊ, कम लागत एवं पर्यावरण अनुकूल कृषि पद्धतियों को बढ़ावा दे सकें। समापन सत्र के मुख्य अतिथि जिला उद्यान पदाधिकारी यश राज थे। मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि प्राकृतिक खेती आज की आवश्यकता है, जो न केवल मिट्टी के स्वास्थ्य को सुदृढ़ करती है, बल्कि किसानों की उत...