गुमला, सितम्बर 27 -- गुमला संवाददाता। नगर भवन गुमला में जिला प्रशासन के सहयोग से शुक्रवार को उद्यान विभाग और विभिन्न संस्थाओं -प्रदान,अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, एराउज, विकास संवाद, विकास भारती, कृषि विज्ञान केंद्र और जेएसएलपीएस के संयुक्त तत्वावधान में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए किसानों ने भाग लिया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ डीडीसी दिलेश्वर महतो, आईसीएआर प्लांडू से आए वैज्ञानिक डॉ. महेश धाकर, केवीके वैज्ञानिक डॉ. नीरज कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी डॉ. तमन्ना परवीन और कृषि निदेशालय से आए सुजीत दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत जिले में छह क्लस्टरों में काम चल रहा है। आने वाले पांच वर्षों में ...