बागपत, जून 14 -- बागपत के जिला गन्ना कार्यालय पर शुक्रवार को प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्चुअल कृषक गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी की अध्यक्षता गन्ना आयुक्त प्रमोद उपाध्याय ने की। उन्होंने किसानों से सहफसली खेती और प्राकृतिक पद्धति अपनाने का आह्वान किया। जिला गन्ना अधिकारी अमर प्रताप सिंह ने बताया कि गोष्ठी के दौरान उन्नतशील किसानों ने प्राकृतिक खेती से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। कृषि क्षेत्र में नए प्रयोगों पर चर्चा हुई। वर्चुअल माध्यम से जुड़कर जनपद के कई किसानों ने प्राकृतिक पद्धति से की जा रही खेती का प्रसारण देखा। इस दौरान गन्ना समिति के सचिव अनिल कुमार, कुलदीप, सीताराम, हरिंदर सिंह, रोमित प्रसाद, आकाश कुमार, सुरेंद्र शर्मा, विजय सिंह, सचिन आदि उन्नतशील कृषक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...