गोरखपुर, जून 27 -- गोरखपुर। राजकीय कृषि विद्यालय चारगांव में प्राकृतिक खेती के संदर्भ में कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसका आयोजन जिला गंगा समिति एवं कृषि विभाग ने संयुक्त रूप से किया। कार्यशाला में जिला गंगा समिति के सदस्य संयोजक एवं प्रभागीय वनाधिकारी विकास यादव, उपनिदेशक कृषि धनंजय सिंह, कृषि वैज्ञानिक हरगोविंद, पर्यावरणविद् भुवनेश्वरी पांडेय, जिला परियोजना अधिकारी आशीष जायसवाल बतौर विशेषज्ञ मौजूद रहे। इस दौरान जनपद के विभिन्न क्लस्टर से आए हुए 150 कृषि सखियां एवं किसान सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में प्रभागीय वनाधिकारी ने किसानों से खेतों के किनारे पौधरोपण कराने पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...