मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में खेतों की उर्वरा बढ़ाने को लेकर प्राकृतिक खेती के तौर तरीकों को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही किसानों को रासायिनक खादों का प्रयोग कम करने के लिए जैव संसाधन केंद्र बनाए जा रहे हैं, जहां से किसानों को खेती किसानी के लिए जैव संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। जिला कृषि विभाग ने इसकी तैयारी पूरी करते हुए 30 संसाधन केंद्र की स्थापना कर चुकी है। इसकी जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि यह योजना प्रधानमंत्री प्राकृतिक खेती योजना के तहत संचालित की जाएगी। इसमें जिले की खेती योग्य 750 हेक्टेयर भूमि को 15 कलस्टरों में बांटा गया है। हर कलस्टर में 50 हेक्टेयर खेती लायक जमीन होगी। इस अभियान के लिए सहायक निदेशक (रसायन) कुणाल सिंह को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। वे पूरे कार्यक...