सीतामढ़ी, मई 30 -- शिवहर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में विकसित कृषि संकल्प अभियान गुरूवार से शुरू हुआ। अभियान के प्रथम दिन जिले के छह गांवों शंकरपुर विन्दी, छतौना, जहांगीरपुर, मोहनपुर, पहाड़पुर एवं गोसाईंपुर गांवों में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में खरीफ फसलों की खेती के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। किसानों को कृषि की उन्नत तकनीकों, नई किस्में तथा सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया। इसके अलावा किसानों को प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनवाने का सुझाव दिया गया एवं फसलों में संतुलित खादों के प्रयोग के बारे में बताया गया। किसानों को धान की सीधी बुआई तथा उन्नत कृषि तकनीक के बारे में भी बताया गया। शिविर के लिए कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि वि...