मेरठ, नवम्बर 20 -- सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बुधवार को किसान सम्मान निधि जारी होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी की। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. के के सिंह और शहर विधायक अमित अग्रवाल उपस्थित रहे। कुलपति डॉ. केके सिंह ने कहा इस तरह के कार्यक्रमों में भागीदारी करने से किसानों और छात्र-छात्राओं को सीखने और अधिक समझने का मौका मिलता है। विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 9 करोड़ किसानों के खातों में 18 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की है। कहा प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के लिए प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने और कृषि में नवाचार को अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। नेचुरल फार्मिंग समिट में 50 हजार से...