जौनपुर, मई 3 -- जौनपुर, संवाददाता उप कृषि निदेशक हिमांशु पांडेय बताया है कि कृषि विभाग जिले में गोमती नदी के किनारे बसे गांवों के किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ कर उनकी आय बढ़ने व नदी को प्रदुषण मुक्त बनाने की तैयारी में जुट गया है। नेशन मिशन फार नेचुरल फार्मिंग के लिये खरीफ सत्र से 10 विकास खण्डों में 6875 कृषकों का 55 क्लस्टर तैयार किया गया है। उन्हे प्रशिक्षण एवं संसाधन विभाग उपलब्ध करायेगा। उन्होंने बताया है कि भारतीय प्राकृतिक कृषि पद्धति के सफल क्रियान्यवन के लिये स्थानीय प्राकृतिक खेती संस्थायें (एलएनएफआई) मिशन के सभी पहलुओं पर प्रशिक्षण प्रदान करेंगी। उन्होंने कहा कि संस्थान के पास प्रोजेक्टर और स्क्रीन जैसी बुनियादी आडियो एवं वीडियो जैसे उपकरण उपलब्ध होने चाहिये। नेचुरल फार्मिंग के उत्पाद एवं आपूर्ति के लिए जैव इनपुट संसाधन केन्...