सुपौल, दिसम्बर 7 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता बसंतपुर प्रखंड स्थित ई-किसान भवन में शुक्रवार को वश्वि मृदा दिवस मनाया गया। साथ ही राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत किसानों को प्रशक्षिण दिया गया। इस दौरान विभागीय कृषि योजनाओं के तहत मिलने वाले अनुदान तथा स्वस्थ धरा, खेत हरा मूलमंत्र की जानकारी दी गयी। वही मौके पर उपस्थित किसानों को शपथ दिलाई गई कि अपने खेत के अवशेष से जैविक खाद का नर्मिाण करके उपयोग में लाये। और अपने आसपास में पेड़ पौधे लगा कर पर्यावरण को हरा भरा बनाए रखने में सहयोग करें। जिससे ऑक्सीजन की कमी नही हो। मृदा स्वास्थ्य के महत्व और इसके संरक्षण के लिए आवश्यक उपायों पर चर्चा की। इस बाबत अनुमंडल कृषि पदाधिकारी वीरपुर संजीव कुमार तांती ने बताया कि वश्वि मृदा दिवस हर साल 5 दिसंबर को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य मट्टिी के महत्व को उ...