लखीसराय, मई 31 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित संयुक्त कृषि भवन के सभागार में शुक्रवार को जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु के अध्यक्षता में बिहार राज्य गंगा नदी संरक्षण कार्यक्रम प्रबंधन सोसायटी के तत्वाधान में किसान को प्राकृतिक खेती करने के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करने के उद्देश्य एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्धघाटन डीएओ के साथ सहायक निदेशक उद्यान, सहायक निदेशक शष्य प्रक्षेत्र, उप परियोजना निदेशक आत्मा एवं सहायक अनुसंधान पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। किसान को प्राकृतिक खेती के सिद्धांत एवं आवश्यकता पर जानकारी उपलब्ध कराया गया। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सुभाष कुमार ने प्राकृतिक खेती क्यों आवश्यक है, सफल प्राकृतिक खेती के घटक, प्राकृतिक खेती के मुख्य बा...