बुलंदशहर, दिसम्बर 23 -- नरसेना। संवाददाता। नरसेना निवासी प्रवीण राणा ने प्रदेश में जिले का नाम रोशन किया है। चौधरी चरण सिंह जयंती के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सरकार की ओर से उन्हें प्राकृतिक खेती और गोमूत्र आधारित खेती के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है। प्रवीण राणा को राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और 75000 रुपये का चेक प्रदान किया गया है। प्रवीण राणा ने बताया कि मंगलवार को कृषि निदेशालय द्वारा चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन के अवसर आयोजित पर किसान सम्मान दिवस पर प्रदेश में प्राकृतिक खेती करने वाले उत्कृष्ट किसानों को सम्मानित किया गया। इसमें प्रदेश स्तर पर प्राकृतिक खेती करने वाले पांच किसानों को चयनित किया गया। जिसमें प्रवीण राणा को पहला स्थान प्राप्त हुआ। प्रवीण को यह सम्मान मिलने पर ग्रामीणों ने उन्हें बधाई दी है।...