हाजीपुर, नवम्बर 28 -- बिदुपुर । संवाद सूत्र प्रखंड अंतर्गत प्रखंड कृषि कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती के लिए चयनित किसानों का प्रशिक्षण और क्षमता संवर्धन हेतु कार्यकम का आयोजित किया गया। जिसमें कुल 1380 किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम 24 नवम्बर 2025 से 28 नवम्बर 2025 तक चलेगा। कार्यक्रम का संचालन एफपीओ ककरहटा एग्री प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड बसंतपुर ककरहटा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में चंद्रशेखर प्रसाद अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, अनु कुमारी सहायक निदेशक(रसायन) सह नोडल राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती के द्वारा किसानों को जीरों बजट के खेती के लिए आवश्यक जानकारी दिया गया। इसके साथ ही कुल 10 कलस्टर कंचनपुर, दाउदनगर, शीतलपुर कमालपुर, साहदुलहपुर धोबौली, मझौली, चकथकुरसी कुसियारी, नावानगर, चेचर, बाजीतपुर सौदात, कौथौलिया का चयन किया गया है। कि...