बिहारशरीफ, सितम्बर 6 -- प्राकृतिक खेती के महत्व और बारीकियां जानेंगी 'जीविका सखी हरनौत कृषि विज्ञान केंद्र में सोमवार से शुरू होगा विशेष प्रशिक्षण शिविर ट्रेंड होने के बाद कृषि सखियां चयनित किसानों को बनाएंगी हुनरमंद जिले के 15 प्रखंडों के 750 हेक्टेयर क्लस्टर बना होनी है प्राकृतिक खेती फोटो खेती : सब्जी की खेती करते किसान। मुख्य बातें 07 सौ 50 हेक्टेयर में की जाएगी प्राकृतिक विधि से खेती 18 सौ 75 किसानों को मिलाकर बनाये गये हैं 15 क्लस्टर 04 हजार प्रति एकड़ खेती के लिए मिलेगी सहायता राशि बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि नालंदा के 15 प्रखंडों के किसान प्राकृतिक खेती करेंगे। हर प्रखंड में 50 हेक्टेयर का एक क्लस्टर बनाया गया है। प्रत्येक क्लस्टर में दो जीविका दीदियां 'कृषि सखी के रूप में काम करेंगी। सोमवार से हरनौत के कृषि विज्ञान केंद्र में क...