भदोही, फरवरी 25 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को डीएम विशाल सिंह ने कृषि, उद्यान, गौ आश्रय स्थल, पशु एवं मत्स्य पालन योजनाओं संबंधित बैठक विभागीय अधिकारियों संग लिए। इसमें प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों की प्रशांसा करते हुए इसे बढ़ावा देने पर बल दिए। बीमारी से बचाव को प्राकृतिक खेती कितना जरूरी है इसपर चर्चा भी की गई। इस दौरान ने डीएम बताए कि जिले में गोचर-चारागाह को निर्धारित 438 स्थलों पर हरे चारे की बुवाई कराते हुए अवैध कब्जा को हटवाया जाएगा। गोआश्रय स्थल निरीक्षण की अप्राप्त रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निरीक्षण और रिपोर्ट न देने वाले अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी करने का निर्देश दिए। गोवंशों के लिए हरे व पौष्टिक चारे साईलेज आहार, चारे का आहार की उपलब्धता सुनिश्चित कराने पर जिलाधिकारी ने जोर...