बक्सर, सितम्बर 27 -- पेज पांच की लीड ----- पांच दिवसीय सल्फर के साथ-साथ अन्य सूक्ष्मपोषक तत्वों की उपयोग क्षमता में वृद्धि घनजीवामृत, बीजामृत आदि को तैयार करने की विस्तृत जानकारी दी गई फोटो संख्या- 27, कैप्सन- शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र में जीवामृत घोल तैयार करने की विधि सीखती महिला किसान। बक्सर, हमारे संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। चयनित कृषि सखियों को प्राकृतिक खेती की तकनीकी गुर सिखाये जा रहे है। मुख्य घटक जैसे-जीवामृत, घनजीवामृत, बीजामृत आदि को तैयार करने की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. देवकरन ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि प्राकृतिक खेती के अवयवों का सही तरीके से प्रयोग करना चाहिए। इसके तहत जीवाणु, एक्टिनोमाईसिटिज एवं फफूंद और केचूंआ, केकड़ा...