सुल्तानपुर, मई 5 -- सुलतानपुर। जिले में प्राकृतिक खेती का क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए कृषि विभाग ने कृषि सखियों का सहारा लिया है। कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण के अन्तिम दिन संयुक्त कृषि निदेशक डा.एके मिश्रा ने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरण किया । राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन योजना के तहत इस साल 20 ग्राम पंचायत कलस्टर का चयन किया गया है। चयनित कलस्टर में एक हजार हेक्टेयर में प्राकृतिक खेती कराने का लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा। प्राकृतिक खेती कराने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चयनित कृषि सखी व सीआरपी का सहयोग कृषि विभाग की ओर से लिया जाएगा। विकास खण्ड कुड़वार,करौदीकला,दोस्तपुर में संचालित योजना को सफल बनाने के लिए कृषि सखी व सीआरपी को पांच दिवसीय प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केन्द्र में दिया गया। चयनित ग्र...