गोपालगंज, जनवरी 14 -- गोपालगंज। जिले में प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए बुधवार को कृषि विभाग की ओर से विशेष किट का वितरण किया गया। इस किट के तहत प्रत्येक किसान को जूट के झोले में पेन, किसान डायरी और प्राकृतिक खेती से संबंधित जानकारी वाली एक पुस्तिका दी गई है। जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार सुमन ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य किसानों को रासायनिक खेती से हटकर देसी और पर्यावरण अनुकूल पद्धति अपनाने के लिए प्रेरित करना है। किसान खेती में किए गए अपने प्रयोग यथा सिंचाई तथा देसी उर्वरक की डाले गए मात्रा की तिथि और मात्रा सहित अन्य अपनी खेती संबंधी क्रियाकलाप को डायरी में दर्ज करेंगे। साथ ही पुस्तिका से खेती की जानकारी प्राप्त करेंगे। अधिकारी ने बताया कि खेती कर रह सभी 1250 किसानों को यह किट दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान...