सीतामढ़ी, सितम्बर 15 -- पुपरी,। कृषि विज्ञान केंद्र सीतामढ़ी के प्रशिक्षण सभागार में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन योजना अंतर्गत सीतामढ़ी एवं शिवहर जिले की कृषि सखियों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन केंद्र के अध्यक्ष अरविन्द कुमार एवं सहायक निदेशक रसायन सीतामढ़ी के द्वारा किया गया। इसमें किसानों को प्राकृतिक खेती करने के प्रति जागरुक किया गया। केंद्र के अध्यक्ष अरविन्द कुमार ने कहा की आजकल रासायनिक खेती से उत्पादित अनाज,फल,सब्जी आदि पूरी तरह जहर युक्त हो चुका है। इसके कारण हम सब लोग भी बीमार होते जा रहे हैं इसलिए हमें प्राकृतिक खेती करना चाहिए। इससे खेतों की मिट्टी जहर मुक्त होगा और उत्पादित अनाज,फल एवं सब्जी पूरी तरह प्राकृतिक होगी। सहायक निदेशक रसायन सीतामढ़ी ने कहा कि प्राकृतिक खेती योजना के अंतर्ग...