चंदौली, दिसम्बर 21 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां विकास खंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को आत्मा योजना के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय कृषि गोष्ठी एवं कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण और कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के सैकड़ों प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया। इस दौरान उन्हें आधुनिक कृषि तकनीकों, नवाचारों के साथ केंद्र एवं प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि कोऑपरेटिव अध्यक्ष बनवारी पाण्डेय ने कहा कि गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य किसानों को पारंपरिक खेती से आगे बढ़ाकर प्राकृतिक एवं लाभकारी खेती की ओर प्रेरित करना है। साथ ही फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ सुनिश्चित करना है। किसान इसका लाभ उठाएं। किसान नेता नगीना शर...