रांची, नवम्बर 13 -- खूंटी, संवाददाता। प्राकृतिक खेती और संसाधन प्रबंधन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरुवार को डीपीआरसी भवन में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का आयोजन प्रदान संस्था द्वारा पंचायती राज विभाग के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डीपीएम शशि किरण मिंज उपस्थित रहीं। साथ ही पशुपालन, मत्स्य, ग्रामीण विकास विभाग, अड़की प्रखंड प्रमुख और जेएसएलपीएस के पदाधिकारी भी शामिल हुए। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह ने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य के लिए सशक्त पंचायतों की महत्वपूर्ण भूमिका है। मनरेगा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण से पंचायतें सतत विकास की...