उरई, जनवरी 4 -- उरई। बुंदेलखण्ड महापरिषद के संस्थापक सुदर्शन सिंह जादौन बाबूजी की आठवीं पुण्यतिथि पर अनुरागिनी संस्था के दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन टिमरों स्थित सुदर्शन पुस्तकालय में ग्राम विकास मेला एवं गो-आधारित कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। यहां पर ग्रामीण विकास, प्राकृतिक खेती, गो-संरक्षण एवं किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जागरुक किया गया। मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा सुदर्शन सिंह जादौन ने बुंदेलखण्ड के सामाजिक उत्थान के लिए जो विचार दिए, यह आयोजन उन्हीं विचारों को आगे बढ़ाने का सार्थक प्रयास है। ग्राम विकास और गो-आधारित कृषि पर केंद्रित यह पहल ग्रामीण समाज के लिए उपयोगी सिद्ध हो रही है। वहीं गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने कहा ग्राम स्तर पर गो-आधारित कृषि प्रशिक्षण की आवश्यकता है। जिपं...