गाजीपुर, जुलाई 9 -- गाजीपुर (भांवरकोल)। पौधरोपण जन आंदोलन अभियान 2025 के तहत एक पेड़ मां के नाम के तहत खंड विकास अधिकारी महेंद्र प्रसाद यादव ने बुधवार को क्षेत्र के शेरपुर पंचायत भवन परिसर एवं चिकित्सालय परिसर में पौधरोपण किया। कहा कि प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए पौधरोपण बेहद ज़रूरी है। ग्लोबल वार्मिंग के खतरे एवं मौसम में बदलाव से बचने के लिए हम सभी को एक पेड़ मां के नाम लगाकर इस वृक्षारोपण अभियान में अपना सहयोग दें। ताकि धरती को हरा भरा बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के बाद वृक्षों की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी हम सभी को उठानी पड़ेगी। जब तक पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होगी तब तक यह वृक्षारोपण अभियान सफल नहीं हो सकेगा। इस मौके पर एडीओ पंचायत सूर्यभानू कुमार राय ने कहा कि यह अभियान क्षेत्र पंचायत की सभी गा़म पंचायतों में ...