भागलपुर, जून 6 -- प्राकृतिक का मान बढ़ाए, आइये एक पेड़ मां के नाम लगाए, सबौर नगर पंचायत में इसी स्लोगन को बैनर में लिखकर गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर नगर पंचायत क्षेत्र सहित अन्य जगह पौधरोपण का कार्य किया गया। सबौर नपं में नगर अध्यक्ष दीपशिखानंद परिणा के अगुवाई में पौधरोपण की गई। इस मौके पर नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमारी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रितेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे। वहीं वार्ड पार्षद को एक पुस्तक भी भेंट की गई। वहीं बरारी पंचायत में जयकरण पासवान, ममलखा पंचायत में अभिषेक कुमार अर्णव सहित अन्य लोगों ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...