श्रावस्ती, सितम्बर 23 -- श्रावसती, संवाददाता। जिले में मंगलवार को दशम आयुर्वेद दिवस मनाया गया। स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित हुए और रैलियां निकाली गई। साथ ही लोगों को आयुर्वेद चिकित्सा के लाभ बताए गए। भिनगा स्थित अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज में आयुष विभाग श्रावस्ती की ओर से आयुर्वेद दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र रहे। इस दौरान विद्यालय परिसर से आयुर्वेद जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही आयुष विभाग की ओर से स्टाल लगाकर लोगों को दवाएं बांटी गई। दद्दन मिश्रा ने कहा कि आयुर्वेद प्राकृतिक उपचार पद्धतियों का एक विशाल भंडार है। यह केवल रोगों के उपचार तक ही सीमित नहीं है, बल्कि जीवनशैली, आहार और प्राकृतिक औषधियों के माध्यम से स्वास्थ्य को बनाए रखने पर भी ध्यान केंद्रित करता है। इस मौके पर नोडल अधिका...