गोरखपुर, जुलाई 14 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सुंदर दिखने के लिए महिलाएं जिन उत्पादों का प्रयोग करती हैं, उनमें से ज्यादातर में मौजूद केमिकल त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री में हर्बल या आर्गेनिक उत्पादों की मांग बढ़ी है। बेतियाहाता की मुस्कान छापड़िया ने प्राकृतिक उत्पादों से स्किन फ्रेंडली साबुन-क्रीम के साथ हेयर ऑयल बनाने का स्टार्टअप शुरू किया है। फिलहाल, वह महिलाओं के कार्यक्रमों में प्रदर्शनी के साथ सोशल मीडिया के जरिये उत्पादों का बिक्री कर रही हैं। जल्द ही वह बड़े पैमाने पर अपने स्टार्टअप को विस्तार देने की तैयारी में हैं। शहर के प्रतिष्ठित कैटर्स राजेश छापड़िया की बेटी मुस्कान छापड़िया ने बेंगलुरु के प्रतिष्ठित संस्था से मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स किया। मेकअप के कैरियर के बजाए मुस्कान ने मेकअप में प्र...