कटिहार, जुलाई 21 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बाढ़ और अनावृष्टि जैसी प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए कटिहार जिला कृषि विभाग ने आकस्मिक फसल योजना के तहत वैकल्पिक फसलें उगाने की दिशा में पहल तेज कर दी है। वर्ष 2025-26 के खरीफ मौसम में जिन इलाकों में अत्यधिक वर्षा या सूखे की वजह से मुख्य फसलों को नुकसान पहुंचा है, वहां कम अवधि वाली फसलों की बुआई कर किसानों को आर्थिक सुरक्षा दी जाएगी। इसके लिए कृषि विभाग ने कृषि निदेशालय, पटना को प्रतिवेदन भेजा है। जिसमें जिले के 4907.92 हेक्टेयर प्रभावित रकवे में आकस्मिक फसलें लगाने की योजना है। इसके लिए कुल 561.92 क्विंटल बीज की आवश्यकता दर्शाई गई है। रिपोर्ट के अनुसार ब्लैक सरसो के लिए 113.25 क्विंटल, पीली सरसो के लिए 77.07 क्विंटल, मटर के लिए 176 क्विंटल, खेसारी के लिए 4 क्विं...