रांची, जुलाई 26 -- मांडर, प्रतिनिधि। राज्य की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मांडर प्रखंड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सड़क दुर्घटना और प्राकृतिक आपदा के आश्रितों के बीच शनिवार को मुआवजा राशि बांटी। उन्होंने प्राकृतिक आपदा में मारे गए सात लोगों के परिजनों के बीच 19 लाख रुपये बांटे। वहीं 131 छात्राओं को साइकिल, 15 लाभुकों को अबुआ आवास योजना की चाबी और सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत वस्त्र का वितरण किया। मंत्री ने कहा कि मांडर के प्रति उनकी जवाबदेही बनी है और अपनों के बीच काम करना अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र का विकास और लोगों की सेवा करना है। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को लाभान्वित किया गया। मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मंगा उरांव, प्रखंड प्रमुख फिलीप सहाय एक्का, उप प्रमुख अमानत अंसारी, नसी...