रुडकी, सितम्बर 1 -- हिन्दुस्तान अखबार का सोमवार से शुरू हुआ हिमालय बचाओ अभियान में नगर स्थित ज्ञानदीप पब्लिक हाईस्कूल ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक, शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने हाथ आगे बढ़ाकर हिमालय बचाने के साथ पौधरोपण की शपथ ली। इस दौरान प्रबंधक वासुदेव पंत ने कहा कि हिन्दुस्तान अखबार की हिमालय को बचाने की मुहिम बहुत ही सराहनीय हैं। कहा कि वर्तमान में हिमालय को बचाना बेहद जरूरी है। हर साल बढ़ती प्राकृतिक आपदाओं को कम करने के लिए और इनसे लड़ने के लिए भी हिमालय को बचाना बेहद जरूरी है। इस कार्य में किसी एक पार्टी या एक संगठन नहीं बल्कि हर किसी को आगे आने की जरूरत है। इस मौके पर प्रधानाचार्या रेखा पंत, आरती रावत, इंदु देवी, सुकृति शर्मा, रंजिता शर्मा, पारुल वर्मा, सुषमा रानी, गीता, ...