लातेहार, अप्रैल 22 -- लातेहार, संवाददाता। पृथ्वी को प्राकृतिक आपदाओं से बचाए रखने के लिए संकल्प लेने का दिन विश्व पृथ्वी दिवस आज है। पूर्व की तरह इसवर्ष भी देश के विभिन्न जगहों में कई समारोहों के जरिए पर्यावरणविद और प्रकृति प्रेमी न सिर्फ पृथ्वी की हरियाली बरकरार रखने के लिए संकल्प लेंगे। बल्कि लोगों में जागरूकता लाने के लिए पर्यावरण नीतियों में कई तरह की बदलाव लाने का प्रयास करेंगे। मालूम हो कि आए दिन वनों की अंधाधुंध कटाई, जैवविविधता क्षरण,दिनों-दिन बढ़ते प्रदुषण,जनसंख्या वृद्धि और ग्लोबल वार्मिंग के कारण जलवायु परिवर्तन आदि पर्यावरणीय चुनौतियां,मानव जीवन और ग्रहों के लिए खतरा बन गई हैं। जिससे पृथ्वी और मानव जीवन पर संभावित प्राकृतिक आपदाओं का संकट के काले बादल मंडराने लगे हैं। जिससे मानव जाति के बड़े पैमाने पर क्षति होने की प्रबल आशंका...