विकासनगर, जून 4 -- मानसून सीजन की तैयारियों को लेकर बुधवार को विधायक मुन्ना चौहान ने नगर पालिका सभागार में सभी विभागों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए सभी संबंधित विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। स्पष्ट किया है कि सभी विभाग आपसी तालमेल बनाकर जहां-जहां बरसाती पानी जमा होता है उन जगहों का निरीक्षण करें। इससे नियमानुसार पानी निकासी के लिए जो भी इंतजाम हो सके, उनको जल्द से जल्द पूरा करें। इसके साथ ही विधायक ने बरसात के दौरान सभी विभागों को आपदा परिचालन केंद्र संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इन केंद्रों की मॉनिटरिंग तहसील मुख्यालय का कंट्रोल रूम करेगा। विधायक चौहान ने तहसील प्रशासन और निकाय प्रशासन को सेल्टर हाउस चिह्नित करने समेत आपदा आने पर लोगों को आपदा...