पलामू, अगस्त 9 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। उपायुक्त समीरा एस ने प्राकृतिक आपदाओं से जुड़े मामलों में सभी तरह के प्रतिवेदनों को ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सिर्फ प्रतिवेदन समय से नहीं जमा होने के कारण कई लाभुकों तक राहत का पैसा नहीं पहुंच पाता है, ऐसा नहीं होना चाहिए। उपायुक्त ने शुक्रवार को पलामू समाहरणालय में राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार से संबंधित बैठक करते हुए निर्देश दिया है। हिन्दुस्तान अखबार ने 8 अगस्त के अंक में, हिन्दुस्तान पड़ताल के तहत, समय पर रिपोर्ट नहीं मिलने से पीड़ितों को नहीं मिला मुआवजा, शीर्षक से रिपोर्ट प्रकाशित की है। समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने अंतर विभागीय भूमि हस्तांतरण, म्यूटेशन, भूमि सीमांकन, किराया संग्रह, परिशोधन, पीजीपोर्टल/ सीपीजीआरएएमएस, ई-राजस्व न्यायालय(आरसीएमएस) सहित अन्य प्रतिवेदनों ...